कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर दीपक बैज का बयान, कहा- पार्टी सही समय पर सही निर्णय लेगी...
Deepak Baij Statement Regarding the List of Congress Candidates: छत्तीसगढ़। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि,पार्टी मामले में सही समय सही निर्णय लेगी, हम समयानुसार चल रहे हैं। हमारी लिस्ट देखकर भाजपा क्लीन बोल्ड हो जाएगी। भाजपा दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाले थे लेकिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम को देखकर डरी हुई है। 21 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी कर भाजपा फंस गई है। भाजपा के बहुत से कार्यक्रमों में विरोध देखने मिल रही है।
दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाली थी, लेकिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम को देखकर डरी हुई है। कांग्रेस में दावेदारों के बीच अंतर्कलह को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, दावेदारों में कोई अंतर्कलह नहीं है। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। दावेदारों को आवेदन करने से कहीं रोक नहीं गया। ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आवेदन आया है। हमारे पास सूची आ गई है, और पैनल भी तैयार है, कहीं अंतर्कलह नहीं है। लेकिन टिकट एक को मिलेगा और सभी को साथ मिलकर प्रत्याशी को जिताने का काम करना है।
परिवर्तन यात्रा में भाजपा की सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर दीपक बैज ने कहा कि, हमारी सरकार ने बस्तर के लिए क्या किया, इसे पूरा प्रदेश जानता है। भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि सरकार गंभीर है। उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह आपकी सरकार नहीं कांग्रेस की सरकार है। आप 24 घंटे परिवर्तन यात्रा निकाल सकते हैं, बस्तर में कहीं कोई दिक्कत नहीं है, और डरने की जरूरत नहीं है। झीरम घाटी में हमारी परिवर्तन यात्रा निकाली थी, वह हमारी बस्तर की शहीद धरती है, वहां भाजपा को नमन करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।