Dantewada Naxal Attack: नक्सली हमले की पड़ताल करने पहुंचे CRPF के डीजी, कहा- नक्सलियों को देंगे जवाब
Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात बढ़ने से नक्सली इलाकों में दहशत का माहौल हैं। हाल ही में दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमलें (Naxalite Attack) में सेना ने अपने ड्राइवर समेत दस जवानों को खो दिया हैं। अरनपुर-समेली के बीच ब्लास्ट को प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए घटना की पड़ताल करने के लिए तीसरे दिन CRPF डीजी सुजॉय लाल थाउसेन (DG Sujoy Lal Thousen) ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही सीआरपीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के अधिकारियों से चर्चा की।
अरनपुर कैम्प में जवानों से की मुलाकात :
अरनपुर नक्सली हमले की जाँच-पड़ताल के लिए दंतेवाड़ा डीआईजी (Dantewada DIG) घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है। डीजी सीआरपीएफ (CRPF) घटना स्थल का दौरा करने के बाद अरनपुर कैम्प (Aranpur Camp) में सीआरपीएफ जवानों से भी मुलाकात की। इसके बाद डीआईजी हेडक्वार्टर दंतेवाड़ा (Headquarters Dantewada) में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अरनपुर ब्लास्ट की पड़ताल स्थानीय पुलिस व विशेषज्ञ कर रहे है। घटना स्थल पर विस्फोटक नक्सलियों ने कब लगाया था और यह क्यों खोजा नहीं जा सका, इस बारे में पड़ताल की जा रही है। पूरे मामले की समीक्षा हो रही है ताकि आने वाले समय में सीआरपीएफ के जवानों के साथ इस तरीके की वारदात ना हो सके।
आगे डीजी ने कहा कि जो चूक हुई है, उसकी बेहतर ढंग से समीक्षा की जा रही है। जांच के बाद जो कमियां दिखेंगी उनको दूर किया जाएगा। सीआरपीएफ डीजी ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों का तालमेल बेहतर है और आने वाले समय में पूरी ताकत के साथ समन्वित रूप से नक्सलियों को जवाब दिया जाएगा, जिसके परिणाम भी दिखाई देंगे। बता दें, बीते गुरूवार को सभी बलिदानियों को अंतिम विदाई और श्रद्धाजंलि दी गई है। इस हमले के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने की बात कही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।