रामायण मंडली प्रतियोगिता का उद्घघाटन
रामायण मंडली प्रतियोगिता का उद्घघाटन Raj Express

रामायण मंडली प्रतियोगिता का उद्घघाटन, संस्कृति मंत्री ने कहा- हमारी संस्कृति, हमारा अभिमान है

State Level Ramayana Competition: मंत्री अमरजीत सिंह ने मंच सम्बोधन करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ी होने पर हमको गर्व है, हमारी संस्कृति, हमारा अभिमान है। ये अपने आप में गर्व की बात है।
Published on

State Level Ramayana Competition: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjeet Bhagat) तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता (State Level Ramayana Competition) का शुभारंभ कर दिया है। मंत्री अमरजीत सिंह ने मंच सम्बोधन करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ी होने पर हमको गर्व है, हमारी संस्कृति, हमारा अभिमान है। ये अपने आप में गर्व की बात है।

राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन आज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा और महासमुंद जिले के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत सहित, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, निगम मंडल अध्यक्ष महंत राम सुंदर, सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रामायण प्रतियोगिता में अमरजीत भगत सम्बोधन :

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है। पंचायत और जिला से लेकर जगह-जगह से लोग पहुंचे हैं सरकार की यह छोटी सी पहल है। 42 लाख अनुदान राशि देकर हमने प्रोत्साहित करने का काम किया है. भगवान राम प्रदेश लंबा समय बिता है। वनवास काल के दौरान लंबा प्रवास रहा। संस्कृति और पर्यटक विभाग उनको जोड़कर विकसित करने का प्रयास कर रहा है, भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। हमारी संस्कृति में जो बात है, वो और कही नहीं है, आज मानस मंडली का आयोजन को देश और दुनिया में देख रहे हैं। ईश्वर हर किसी को अवसर देता है, हम लोगों को अवसर मिला है, हम पूरी लगन के साथ कर रहे हैं। हम कोशिश करेंगे कि भगवान और भक्त के बीच कोई तीसरा न आए।

उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म नहीं सिखाता कि किसी को छोटा या नीचा करे। छत्तीसगढ़ी होने पर हमको गर्व है, हमारी संस्कृति, हमारा अभिमान है। ये अपने आप में गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लोग भुला दिए थे, तीन से चार साल के कलाकार ऑफिस और दफ्तर के चक्कर लगाते हैं। मैने कहा जितने का भी भुगतान है, वो अब ऑफिस के चक्कर ना लगाएं। अब समय पर उनको भुगतान और काम दोनों ही मिलता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर करें।

रामायण मंडली प्रतियोगिता का उद्घघाटन
27 से 29 मई तक रायपुर में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन, संस्कृति मंत्री भगत करेंगे शुभारंभ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com