रायपुर में कांग्रेस का संकल्प शिविर आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
हाइलाइट्स-
कांग्रेस का संकल्प शिविर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।
रायपुर की सभी विधानसभाओ के कार्यकर्ता होंगे शामिल सभी वर्तमान विधायक मौजूद रहेंगे।
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शनिवार 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम कांग्रेस का संकल्प शिविर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11.30 बजे वे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। सीएम भूपेश मोहला मानपुर विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इसके बाद राजनांदगांव जिले में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:45 बजे डोंगरगांव में संकल्प शिविर का आयोजन है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3:20 बजे राजनांदगांव शहर में आयोजित संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे।
बता दें कि, संकल्प शिविर में रायपुर से दावेदारी कर रहे, सभी दावेदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। रायपुर की सभी विधानसभाओ के कार्यकर्ता होंगे शामिल सभी वर्तमान विधायक मौजूद रहेंगे। बता दें, आज शनिवार को राजनांदगांव में एक दिवसीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कृष्ण कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, खाद्य, योजना और संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत सिंह भगत, पूर्व सांसद पीआर खूंटे, प्रदेश संयुक्त महामंत्री बृजेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में भाजपाई स्कूटर रैली निकालेंगे। डॉ. रमन सिंह आज शाम 4 बजे अपने निर्वाचन क्षेत्र टेड़ेसरा पहुंचेंगे, जिसके बाद रामनगर चौक से शीतला मंदिर तक रैली निकाली जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।