छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने के विरोध में 13 सितंबर को कांग्रेस करेगी रेल रोको आंदोलन
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी।
छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने के विद्रोध में 13 सितंबर को कांग्रेस करेगी रेल रोको आंदोलन।
इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए PCC ने प्रभारियों की नियुक्ति भी की है।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कांग्रेस ने बिना वजह ट्रेन बंदी के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश भर में 13 सितंबर को कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए PCC ने प्रभारियों की नियुक्ति भी की है।
बता दें कि, कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने के विरोध में प्रदेश भर में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 13 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय और रेलवे स्टेशनों में रेल रोको आंदोलन कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा।
ट्रेन को रद्द किये जाने के विरोध में कांग्रेस का कल से चरणबद्ध आंदोलन:
वहीं, छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को लगातार कैंसिल किए जाने के विरोध में कल कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। कांग्रेस ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए प्रदेश भर में प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, केंद्र रेल सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था, जिसे मोदी सरकार ने रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करते हुये निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र कर रही है और आये दिन ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि, रेलवे के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध चलेगा। नौ सितंबर को सभी प्रभारी अपने-अपने जिलों में प्रेसवार्ता लेंगे। इसमें केन्द्र सरकार की यात्री विरोधी रवैए की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। फिर 10,11 व 12 सितंबर को पम्पलेट, पोस्टर के जरिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।