कांग्रेस की तैयारियां हुई पूरी, Deepak Baij आज संभालेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार
हाइलाइट्स
दीपक बैज शनिवार को पहुंचेंगे रायपुर।
राजीव भवन में लेंगे अध्यक्ष का पदभार।
कांग्रेस ने दी अलग- अलग नेताओ को स्वागत की जिम्मेदारी।
Deepak Baij will take over as state Congress president: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) से ठीक पहले बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) की जगह दीपक बैज को कमान सौंप दी है। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए दीपक बैज (Deepak Baij) शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे और राजीव भवन (Rajiv Bhavan) में अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नेताओं को सौंपी स्वागत की जिम्मेदारी :
दीपक बैज के स्वागत के लिए अलग-अलग नेताओं को अलग स्थान की जिम्मेदारी दी गई है। जैनम चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस आकाश शर्मा, वीआइपी चौक पर एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय की टीम स्वागत करेगी। युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता मोटर साइकिल से बैज के काफिले की अगुवाई करेंगे। पीटीएस चौक पर विधायक सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, श्रीराम मंदिर चौक पर सुनील कुकरेजा के द्वारा स्वागत किया जाएगा।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में यह नेता होंगे शामिल
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, दीपक बैज दोपहर तीन बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।