कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म, सचिन पायलट ने कहा- लोकसभा में पहले से बेहतर होगा परफॉर्मेंस
हाइलाइट्स-
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म।
बैठक में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई नेता शामिल हुए।
सचिन पायलट बोले- लोकसभा में पहले से बेहतर होगा परफॉर्मेंस।
रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रभारी सचिन पायलट के उपस्थिति में आज कांग्रेस चुनाव समिति का बैठक रखा गया है, जो समाप्त हो गई।
बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व कार्य.प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ला, एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार उपस्थित थे।
बैठक के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों इसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस कांग्रेस पार्टी करेगी, पूरा विश्वास है कि, हमारा परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर भी बयान दिया। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, लोकसभा में पहले से बेहतर परफॉर्मेंस होगा। रणनीति क्या होगा, चुनाव प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया क्या होगी उसे लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सभी लोग इस बात पर एकमत है कि, 10 साल की बीजेपी की सरकार केंद्र में है। उसके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उनके परफॉर्मेंस को दिखाते हुए जनता के बीच में जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।