Code of Conduct Violation : निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा -अजय चंद्राकर
हाइलाइट्स
अजय चंद्राकर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।
भाजपा ने कहा, सीएम भूपेश बघेल ने आचार संहिता का किया उल्लंघन।
16 नवंबर को एक रैली रोड शो का किया आयोजन।
Chhattisgarh Code of Conduct Violation : रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव का दौरा ख़त्म हो गया है लेकिन शिकायतों का दौर अभी भी कायम है। इसी कड़ी में रविवार को अजय चंद्राकर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयोग से शीघ्र कार्यवाही करने की गुजारिश की है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आचार संहिता उल्लघन का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौपा था।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गयी शिकायतें बहुत गंभीर है, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा रखते हैं, ताकि लोकतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के प्रति जन विश्वास और भी सुदृढ़ हो।
इसके अलावा पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, लोकतंत्र में निर्वाचन आयोग का जिस तरह भूमिका होना चाहिए वो छत्तीसगढ़ में बिल्कुल शून्य था, जो अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं अगर उनको अब भी नहीं हटाया गया तो जनता का लोकतंत्र से विश्वास उठ जायेगा।
दरअसल शुक्रवार को पाटन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल और बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। बीजेपी का आरोप है कि, वोटिंग में एक दिन पहले 16 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली है बीजेपी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत 15 नवंबर से चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लगी है बीजेपी का दावा है कि इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए 16 नवंबर को एक रैली रोड शो का आयोजन किया गया है बीजेपी ने अपनी शिकायत में निर्वाचन आयोग को रैली की तस्वीर और वीडियो भी दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।