CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों के साथ की बैठक और नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के दिए निर्देश
हाइलाइट्स:
आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इस बैठक में सीएम ने नक्सली घटनाओं पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला लिया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए
Chhattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों के साथ की बैठक और नक्सली घटनाओं पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए है।
बैठक में CM विष्णु ने नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए
रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एसआई शहीद हो गए। वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे गंभीरता से लिया और उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में CM विष्णु देव साय ने नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए, डीजीपी स्वयं करें मॉनिटरिंग इसके लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश जारी किया जाए।
इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा-
साथ ही सीएम ने उन्होंने शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के कहा। इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- हाल ही में नक्सली घटनाएं हुई हैं। अभी सरकार बदली है तो उनमें(नक्सली) बौखलाहट भी है... आज मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ भी कड़ाई से निपटा जाए..."
Sukma Naxal Attack :
बता दें, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस नक्लस मुठभेड़ की एक और घटना सामने आई, रविवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ कॉस्टेबल घायल हुआ है और एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।