मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय RE

CM साय ने राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए अर्पित 300 मीट्रिक टन चावल 11 ट्रकों को किया रवाना

Raipur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुँचे।

  • सीएम साय ने राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए अर्पित 300 मीट्रिक टन चावल 11 ट्रकों में को किया रवाना।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर पहुँचे। यहां छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया। श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। सुगंधित चावल अर्पण समारोह में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से जन्मभूमि अयोध्या के लिए सुगंधित चावल भेजा गया है। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर का उद्घाटन होना है। साथ ही मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर से आए हुए लाखों श्रद्धालु भोजन पा सकेंगे।

प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए सीएम साय:

वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन (Pradesh Rice Millers Association) द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए, जहां प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री बनने पर साय को मिलर्स एसोसिएशन ने बधाई दी। इसके साथ ही मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री साय का ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com