जगदलपुर में बोले CM केजरीवाल-10 गारंटी देकर जा रहा हूं, एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दो
हाइलाइट्स-
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जगदलपुर पहुंचे।
जगदलपुर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी का ऐलान किया।
CM केजरीवाल ने कहा- एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दो।
बस्तर, छत्तीसगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज बस्तर के जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आयोजित सभा को संबोधित किया। जगदलपुर में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर लाना है तो यहाँ के किसान और आदिवासी समुदाय का विकास बहुत ज़रूरी है। स्थानीय लोगों से बात करने आज बस्तर इलाक़े में जगदलपुर आया हूँ।"
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "शर्मनाक ‼️ जिस टाइम हमारे देश के Army Officers आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए। उस वक़्त प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री BJP HQ में जश्न मना रहे थे। क्या जश्न को रोकना नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि, अब तक बीजेपी के कोई बड़े नेता ने उस पर कुछ नहीं कहा। छोटी-छोटी बातों पर वे ट्वीट करते हैं, लेकिन शहादत के लिए उन्होंने कोई दुख नहीं जताया। उन्होंने कहा कि, I LOVE MY INDIA140 करोड़ लोगों का है इंडिया, तुम्हारे पिताजी का INDIA नहीं है।"
अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई गारंटी:
दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे।
बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा।
18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।
पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब में मुख्यमंत्री खुद उनके घर जाकर देकर आते हैं।
सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।
दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।