भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM ने लोगो से किया संवाद
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM ने लोगो से किया संवादSocial Media

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM ने लोगो से किया संवाद, कहा-'छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से बढ़ा स्वाभिमान'

Bhet Mulakat Karyakram: सीएम बघेल ने स्कूली बच्चों और विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित लोगो से बातचीत कर उनकी स्तिथि की जानकारी ली।
Published on

Bhet Mulakat Karyakram: शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से कई लोगो से संवाद किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में कबड्डी खेल के अनुभव साझा हुए साथ ही सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लोकार्पण के बाद बच्चों से की बातचीत इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल मुख्यमंत्री स्वस्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित हुए लोगो से चर्चा की।

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के कबड्डी खिलाड़ी से किया संवाद :

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जिले दुर्ग के ग्राम गंज मंडी में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी (ममता साहू) से बात की जिसमे सीएम ने खिलाडी को बधाई देते हुए कहा- "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, इससे हमारे छत्तीसगढ़ की खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। #BhentMulakat #BhupeshTuharDwar"

निःशुल्क नियमितीकरण से लाभान्वित :

भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम गंज मंडी में सीएम ने बोरसी में सीएम द्वारा किये गए निःशुल्क नियमितीकरण के विषय में लाभान्वित हुए माया मिश्रा ने भी इस संवाद में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए बताया कि 1200 वर्ग फीट से कम में निर्माण के कारण मकान का निःशुल्क नियमितीकरण हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मकान का वैध मालिक बनने के लिए बधाई दी। #भेंट_मुलाकात #Bhet_Mulakat

स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण :

मुख्यमंत्री ने दीपक नगर, भिलाई, जिला दुर्ग में किया स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम बघेल ने स्कूल के बच्चों से बभी बात की। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब के साथ तैयार है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 1 करोड़ 55 लाख रु. की लागत से बनाये गए अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी, सुसज्जित लैब का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com