CM Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Public Meeting
CM Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Public Meeting Raj Express

ढाई साल के CM थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे और एग्रीमेंट क्या हुआ? : CM हिमंत बिस्वा

CM Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Public Meeting : यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।
Published on

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गरियाबंद में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा, भूपेश जी दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा।

  • 25 दिसंबर को अटल सुसाशन दिवस पर भाजपा सरकार के समय दो साल के बोनस का बकाया सभी किसान के खाते में पहुंच जाएंगे।

CM Himanta Biswa Sarma Chhattisgarh Public Meeting : छत्तीसगढ़। ढाई साल के सीएम थे भूपेश बघेल फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिला? एग्रीमेंट क्या हुआ? पहले ताम्रध्वज साहू का नाम चारों ओर चल रहा था पीच से पहले उनको बाहर किया ढाई साल का कुर्सी संभाल आगे का ढाई साल एक्सटेंशन हो गया, बिना कुछ लेनदेन के हो गया बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से दारू से बाबा भोलेनाथ तक अपने लिए जो किया वह किया लेकिन दिल्ली में कितना भेजे? दिल्ली का रुपया देश में कहां-कहां लगा, यह पूरा हिसाब आपको देना पड़ेगा चुनाव में जनता के सामने देना पड़ेगा। यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

गरियाबंद में असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं पीएम नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ में थे अब वह सिर्फ भारत के बेटे नहीं हैं बल्कि लोग उन्हें जानते हैं और सबसे लोकप्रिय मानते हैं विश्व के नेता। जब वह अमेरिका जाते हैं, तो उनका सम्मान किया जाता है। वह पूरे देश में जहां भी जाते हैं, उनका सम्मान किया जाता है। इसका कारण यह है कि वह जो कहते हैं, वह करते हैं, इसलिए हम कहते हैं, 'मोदी है तो मुमकिन है।

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने झाखरपारा में भाजपा की जन घोषणा पत्र में किए गए प्रावधानों को गिनाते हुए कहा कि 5 साल पहले जो काम अधूरा छोड़ कर गया था आज भी वह जस की तस है, बेलाट नाला पर पूल, बरही नाला की ऊंचाई,झाखारपारा में सहकारी बैंक खोले जायेंगे कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर 1300 करोड़ के गोबर घोटाला का आरोप लगाया साथ ही पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, महादेव सट्टा ऐप का जिक्र कर सरकार को घेरने की भी कोशिश की 25 दिसंबर को अटल सुसाशन दिवस पर भाजपा सरकार के समय दो साल के बोनस का बकाया सभी किसान खाते में पहुंच जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com