CM बघेल को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन बोले- गरीबों के अधिकार को लूटने का काम कर रही ये सरकार
राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन चावल आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल को घेरे में लिया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चावल आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किये हैं। 500-600 करोड़ का घोटाला प्रत्यक्ष करते हुए भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया हैं।
पूर्व सीएम ने साधा निशाना :
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के ऊपर पूर्व सीएम डॉ. रमन ने जोरदार तंज कसते हुए बयान दिया हैं। पूर्व सीएम ने बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार करार देते हुए कहा- "दाऊ भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार का 500-600 करोड़ रुपयों का घोटाला आज सामने आया है, खाद्य विभाग के जिलों के डाटाबेस और बचत डाटाबेस में 68,900 मीट्रिक टन चावल गायब है। अब इस घोटाले पर शासन का मौन इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार गरीबों के अधिकार को लूटने का काम कर रही है"
चावल मुद्दे पर बोले डॉ. रमन :
चावल आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन ने सरकार सामने सीधे सवाल खड़े किये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने चावल आवंटन में गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछते हुए कहा-"आज जो चावल गायब है, इसमें राशन दुकानों और भ्रष्ट सरकार की मिलीभगत स्पष्ट होती है। जो आंकड़े आज सामने हैं, उसमें 450 राशन दुकानों में हजारों क्विंटल चावल का स्टॉक बताया जा रहा है जबकि उनकी क्षमता 100 क्विंटल चावल रखने की है। इस मुद्दे में आज तक स्टॉक की जांच नहीं की गई है"
पूर्व मंत्री ने खाद्य मंत्री पर कसा तंज :
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और भूपेश को गैरजिम्मेदार सरकार कहते हुए कहा-"खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने "प्रावधान न होने" की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया है क्योंकि दाऊ भूपेश के शासन में भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने की नीति है उसे रोकने और जांच करने के लिए कोई नीति ही नहीं है। जब भाजपा की सरकार थी तब इस जांच के लिए छ:ग में कानून हुआ करता था"
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।