CM Bhupesh Baghel Tour
CM Bhupesh Baghel TourRaj Expres

सीएम आज करेंगे दुर्ग जिले का दौरा, चतुःषष्टियोगिनी समारोह में होंगे शामिल

CM Bhupesh Baghel Tour: दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम जामगांव (आर) में कोसरिया यादव समाज के अधिवेशन और रायपुर में शंकराचार्य आश्रम में आयोजित चतुःषष्टियोगिनी समारोह में शामिल होंगे।
Published on

CM Bhupesh Baghel Tour: नई दिल्ली (Delhi) से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सोमवार दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। 29 मई को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम जामगांव (आर) में कोसरिया यादव समाज के अधिवेशन (Kosariya Yadav Samaj convention) और रायपुर में शंकराचार्य आश्रम (Shankaracharya Ashram) में आयोजित चतुःषष्टियोगिनी समारोह (Chatushashtiyogini Ceremony) एवं प्रसाद प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग के पाटन विधानसभा (Durg Patan Assembly) के ग्राम जामगांव (आर) (Jamgaon) के लिए रवाना होंगे। वहां मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे कोसरिया यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3.55 बजे राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 4.05 बजे बोरियाकला स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम (Shri Shankaracharya Ashram) में आयोजित चतुःषष्टियोगिनी एवं प्रासाद प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

ग्रामीणों ने सीएम हाउस में किया भोजन :

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते रविवार की रात को मुख्यमंत्री निवास (Chief Minister Residence) में उन ग्रामीण परिवारों को भोजन कराया था, जिनके घर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ने भोजन किया था। मुख्यमंत्री ने इन ग्रामीण परिवारों को अपने घर भोज पर आमंत्रित किया। पिछली बार जिन ग्रामीणों के घर मुख्यमंत्री (Chief Minister) पहुना बने थे। वे ग्रामीण अब मुख्यमंत्री के पहुना बने। रायपुर संभाग से इसकी शुरूआत हुई है। रायपुर संभाग के 19 विधानसभाओं से ग्रामीण परिवार और सरपंच रात्रि भोज करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (Urban Administration Minister Dr. Shivkumar Dahria) समेत संबंधित क्षेत्र के विधायक (MLA) मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com