CM भूपेश बघेल आज रायपुर दौरा, कांग्रेस आज से शुरू करेगी संकल्प शिविर अभियान
हाई लाइट्स
मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह में होंगे शामिल।
दिनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित संकल्प शिविर में करेंगे शिरकत।
रायपुर उत्तर में दोपहर 2 बजे आयोजित संकल्प शिविर में भी होंगे शामिल।
प्रदेश के 90 विधानसभा में आयोजित किए जाएंगे शिविर।
पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में शिविर का होगा आयोजन।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग होंगे शामिल।
Congress Resolution Camp Campaign : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी रायपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस 11 अगस्त शुक्रवार से संकल्प शिविर अभियान की शुरुआत करेंगी। इसमें सीएम भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे मिनीमाता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम बघेल दोपहर 12:30 बजे दिनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे। संकल्प शिविर के बाद सीएम बघेल रायपुर उत्तर में दोपहर 2 बजे आयोजित संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे।
कांग्रेस का संकल्प शिविर अभियान
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संकल्प शिविर अभियान प्रदेश की 90 विधानसभाओं में आयोजित किया जायेगा। राजधानी रायपुर पश्चिम विधानसभा से इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। इसका आयोजन पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में लगभग 12 बजे किया जायेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।