CM BHUPESH BAGHEL TOUR: आज से दो दिवसीय जगदलपुर दौरे पर CM बघेल, मिलेट कैफे का करेंगे लोकार्पण
हाईलाइट्स
आज से दो दिवसीय जगदलपुर दौरे पर CM भूपेश बघेल।
मंगलवार को CM जगदलपुर में जिला चिकित्सालय नेत्र विभाग का लोकार्पण करेंगे ।
इसके साथ ही सीएम मिलेट कैफे का लोकार्पण भी करेंगे।
सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं CM ।
CM BHUPESH BAGHEL JAGDALPUR VISIT: रायपुर, छत्तीसगढ़ । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेताओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में मख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 अगस्त मंगलवार को राजधानी रायपुर और बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:05 बजे रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम में शामिल होंगे।
'सेहत बाजार' मिलेट कैफे का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार दोपहर को 2:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 3:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमानतल से सर्किट हाउस जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार शाम को 6:00 बजे जगदलपुर में जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग अंबका लोकार्पण करने के बाद 'सेहत बाजार' मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे पुलिस कोऑर्डिनेट सेंटर लालबाग के शौर्य भवन में 'संवाद 2023' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल जगदलपुर में रात रुकेंगे।
भिलाई के सेक्टर-7 स्थित शिवधाम तालाब में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में हुए शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सावन सोमवार के अवसर पर भिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित शिवधाम तालाब में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। सीएम बघेल ने इस बढ़िया आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, विगत सात-आठ वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, सौंदर्यीकरण के बाद तालाब का परिवेश और अधिक मनोरम हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।