भाजपा प्रत्याशियों की सूची में सिर्फ 2 चीजें, पहली पत्ता साफ और दूसरी परिवारवाद : सीएम भूपेश बघेल
हाईलाइट्स
भाजपा के उम्मीदवार सूची पर जुवानी जंग जारी।
मंत्री भगत के बाद सीएम बघेल ने भाजपा को घेरा।
परिवारवाद पर रमन सिंह पर कसा तंज।
CM Bhupesh Baghel Statement on BJP Candidate List: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के उम्मीदवार सूची ने राजनीति में हंगामा मचा दिया है। भाजपा की उम्मीदवार सूची पर लगातार बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को रायपुर में उन्होंने कहा कि,डॉ. रमन सिंह के भांजे को टिकट मिला है, इसका मतलब है की शायद रमन सिंह को टिकट न मिले, ये साफ हो गया कि बीजेपी में परिवारवाद है।
लिस्ट में पांच पूर्व विधायक और सांसद के अलावा 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है। बीजेपी नेताओं ने यह जानकारी दी। बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि, पार्टी ने ज्यादातर ऐसे विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जहां पार्टी को कमजोर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें।
बीजेपी के उम्मीदवार सूची पर बयानबाजी
सीएम भूपेश बघेल से पहले मंत्री अमरजीत भगत ने भी बीजेपी के उम्मीदवार सूची को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने भाजपा के कथनी और करनी में अंतर होने की बात कही थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, बीजेपी केवल आरोप लगाती है, उसका पालन नहीं करती है। रमन सिंह ने अपने भांजे विक्रांत सिंह को टिकट दिलाया है, यह भी परिवारवाद की श्रेणी में आता है। मामा-भांजा एकसाथ लड़ेंगे तो वह भी परिवारवाद कहलाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।