Congress Tayar Hai Hum Sankalp Yatra
Congress Tayar Hai Hum Sankalp Yatra RE

Congress Sankalp Yatra : छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील प्लांट और मिनरल्स पर भाजपा की निगाह -CM भूपेश बघेल

Congress Tayar Hai Hum Sankalp Yatra : CM बघेल ने कहा, धोखे से भी कमल वाले आ गए तो बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं मिलेगा, आत्मानंद स्कूल बंद कर देंगे ये लोग।
Published on

हाइलाइट्स

  • CM भूपेश बघेल कांग्रेस के संकल्प यात्रा को किया सम्बोधित।

  • आदिवासियों की जमीन को लुटवाने का काम रमन सिंह ने किया।

  • हमारे नेता राहुल गाँधी जी ने कहा था उनका वादा हमने पूरा किया है।

Congress Tayar Hai Hum Sankalp Yatra : दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ अभी- अभी भाजपा के नेताओं के बहुत दौरे हो रहे है क्योंकि उनकी नजर छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील पलांट और यहाँ के मिनरल्स पर है। झीरम घाटी में नक्सली हमला करवाया गया और उसमें हमारे नेता शहीद हो गए। भाजपा की सरकार को आपने 15 सीट में समेत कर रख दिया। जो हमारे नेताओं ने वादा किया था, वो हमने पूरा किया है। हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, मैं पूछना चाहता हूँ मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि जब केंद्र में प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस बंद करवा दिया था, यह बात रमन सिंह ने चिठ्ठी लिखकर कही थी कि, बोनस बंद करवा दो। आदिवासियों की जमीन को लुटवाने का काम रमन सिंह ने किया है। इनकी वजह से लोगों ने खेती किसानी करना छोड़ दी थी। हजारों करोड़ो रुपए हम बैंक से कर्जा लेकर किसानों को देते है, हमारे नेता राहुल गाँधी जी ने कहा था उनका वादा हमने पूरा किया है।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, जब कोरोना का कठिन समय था तब ये थाली बाजवा रहे थे, घर में जब अनाज नहीं था तब आपकी सरकार (छत्तीसगढ़ सरकार) ने 3 महीने का राशन आपके घर भेज दिया था। कोरोना के समय में जब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे तब हमने महुआ और इमली खरीदने की व्यवस्था हमने की। उस समय हमने विभिन्न कर्मचारियों की आमदनी में वृद्धि की। छत्तीसगढ़ के सभी समाज को भू-खंड भी हमारी सरकार ने उपलब्ध कराया। धोखे से भी कमल वाले आ गए तो बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं मिलेगा, आत्मानंद स्कूल बंद कर देंगे ये लोग।

सीएम बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, गृहमंत्री जी कह रहे थे भ्रष्टाचारियों उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे तो मैं पूछना चाहता हूँ कि, रमन सिंह और हिमंत बिस्वा को कब उल्टा लटकाएंगे। 2015 में जब बीजेपी आरोप पत्र लेकर आई थी तब हिमंत बिस्वा को भरा नेता बताया था लेकिन जब मोदी डिटर्जेंट पाउडर से धुलाई हुई तो आज वो मुख्यमंत्री है। अब यह आप पर निर्भर है, मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि, पांच साल हमको मौका मिला तो हमने आपकी सेवा करने का काम किया है। हमने आदिवासी, किसान, युवाओं सबकी जेब में पैसे पहुंचाने का काम किया है। हमने विकास के पैमाने तय किये है। स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने काम किये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com