केंद्र के 86 की जगह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की बात कहने के बाद CG भाजपा शांत : सीएम भूपेश बघेल
हाइलाइट्स
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना।
धान खरीदी को लेकर सीएम ने कहा, पिछले साल 107 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदा।
छत्तीसगढ़ में अनाज खरीदी की व्यवस्था सबसे सुविधाजनक है।
किसानों की जानकारी आधार कार्ड से जुड़ी हुई है, सीएम ने कहा।
CM Bhupesh Baghel Taunts on BJP: रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्र द्वारा 86 लाख की जगह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की बात कहने के बाद से प्रदेश बीजेपी धान खरीदी को लेकर शांत है। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है।
धान खरीदी पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान, उन्होंने कहा कि, दूसरी बात ये है कि केंद्र सरकार ने बायोमेट्रिक्स अनिवार्य कर दिया है.. "छत्तीसगढ़ में अनाज खरीदी की व्यवस्था सबसे सुविधाजनक है... किसानों की जानकारी आधार कार्ड से जुड़ी हुई है... हमने पिछले साल 107 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदा था। "
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति के चलते दुर्गम अंचलों के किसानों को बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू होने से धान बेचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए केन्द्र सरकार से बायोमेट्रिक सिस्टम को इस वर्ष लागू नहीं किए जाने का अनुरोध किया है। केन्द्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 से खाद्यान्न उपार्जन में बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य किया है। इस सिस्टम को छत्तीसगढ़ राज्य के वनांचल और पहाड़ी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित रूप से लागू करने में होने वाली दिक्कत के चलते किसानों को समर्थन मूल्य पर धान और मक्का बेचने में परेशानी होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।