CM Bhupesh Baghel Property
CM Bhupesh Baghel Property Raj Express

CM Bhupesh Baghel Property : 5 सालों में CM के बैंक खातों में बढ़े 20 लाख रु, 2 KG चांदी और 3 ट्रैक्टर भी खरीदे

CM Bhupesh Baghel Nomination 2023 : सीएम बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी देवी की कुल जमीन में 2018 से अबतक लगभग 2 एकड़ की कमी आई है।
Published on

हाइलाइट्स

2018 से अब-तक सीएम बघेल के पास 3 ट्रैक्टर बढ़े।

पत्नी मुक्तेश्वरी देवी के 6 बैंक खातों में 1 करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रु।

सीएम बघेल के पास 10 तोला सोना जिसकी कीमत 5 लाख 85 हजार।

CM Bhupesh Baghel Property : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 8 बैंक खातों में साल 2023 में 56 लाख, 03 हजार 923 रुपए है जबकि 2018 में यह रकम 35 लाख 92हजार 859रुपए थी। जिससे साफ़ होता है कि, बीते पांच सालों में भूपेश बघेल के बैंक बैलेंस में 20 लाख 11 हजार 064 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही 2 किलो चांदी और 3 ट्रैक्टर भी बढ़े है। यह जानकारी भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पाटन विधानसभा सीट से दाखिल किये नामांकन में दी है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के 6 बैंक खातों में 2023 में 1 करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रुपए है जिसमें 2 फिक्स डिपॉज़िट है वहीं 2018 में यह रकम 1 करोड़ 36 लाख 11 हजार 302 रुपए थी।

सालाना आय

सीएम भूपेश बघेल की सालाना आय 2018 में 27 लाख 04 हजार 135 रुपए और उनकी पत्नी की सालाना आय 10 लाख 19 हजार 235 रुपए जबकि 2023 में सीएम बघेल की आय 29 लाख 67 हजार 109 रुपए और उनकी पत्नी की आय 1 लाख 39 हजार 223 रुपए है।

हाथ में नगदी

सीएम भूपेश बघेल के हाथ में नगदी 2023 में 8 लाख 36 हजार 325 रुपए और 2018 में 36 हजार 425 रुपए थे वहीँ, उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी देवी के हाथ में नगदी 1 लाख 09 हजार 320 रुपए जबकि 2018 में उनके पास 3 लाख 07 लाख 2 हजार 413 रुपए थे।

सीएम के पास वाहन

सीएम भूपेश बघेल के नाम 1 महिंद्रा अलर्ट्स जिसकी कीमत 34 लाख 70 हजार 286 रुपए और एक ट्रैक्टर और ट्रॉली है जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार है वहीँ 2018 में सीएम के नाम पर 1 टाटा हेक्सा जिसकी कीमत 17 लाख 88 हजार 646 रुपए और एक ट्रेक्टर था जो 3 लाख 50 हजार रुपए का था।

2018 में

सीएम बघेल की पत्नि के पास 2018 में 1 ट्रेक्टर 8 लाख 33 हजार 750 रुपए और एक मारुती 800 जिसकी कीमत 2 लाख 46 हजार 800 रुपए की थी। वहीं अब सीएम की पत्नी के पास 4 ट्रैक्टर और एक मारुती 800 जिनकी कीमत 33 लाख 50 हजार 840 रुपए है।

सोना-चांदी

सीएम भूपेश बघेल के पास सोना 10 तोला है जिसकी कीमत 5 लाख 85 हजार है वहीँ 2018 में इसकी कीमत 3 लाख थी। सीएम बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी देवी के पास 40 तोला सोना है, जिसकी कीमत 23 लाख 40 हजार रुपए और चांदी 2 किलो जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है वहीं 2018 में मुक्तेश्वरी देवी के पास सिर्फ 40 तोला सोना था जिसकी कीमत 12 लाख थी।

इन्वेस्टमेंट :

सीएम भूपेश बघेल ने बालोद जिले के शक्कर कारखाने में 2000 रुपए वहीँ उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी देवी ने बघेल डेवेलपर्स में 1 करोड़ 08 लाख 14 हजार 785 रुपए निवेश किये है।

भवन

भवन सीएम भूपेश बघेल के नाम मौलश्रीविहार रायपुर में 4559. 35 वर्गफीट का भवन है जिसकी कीमत 93 लाख 07 हजार 038 रुपए है वहीँ उनकी पत्नी के नाम दुर्ग भिलाई में 4 प्लाट है जिनकी कीमत 68 लाख 65 हजार 202 रुपए है।

पति और पत्नी की कुल जमीन में लगभग 2 एकड़ की कमी (कृषि भूमि)

सीएम भूपेश बघेल के पास 2018 में कुल कृषि भूमि 31. 233 एकड़ जिसकी कीमत 13 करोड़ 38 लाख 01 हजार 640 रुपए की थी जो अब 2023 में 29.787 एकड़ है जिसकी कीमत 19 करोड़ 02 लाख 95 हजार 641 रुपए है वहीँ सीएम की पत्नी के पास 2018 में कुल भूमि 15. 195 एकड़ थी जिसकी कीमत 6 करोड़ 46 लाख 38 हजार 850 रुपए थी जो 2023 में घटकर 13.7348 एकड़ बची है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com