आभार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल
आभार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेलSudha Choubey - RE

रायपुर में आयोजित आभार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल

आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आभार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आभार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री यहां पहुंचने के बाद सम्मेलन स्थल में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। बता दें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन बहनों ने गजमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री बघेल को सम्मानित किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पांच मितानिनों को सम्मानित किया। "मान बढ़ाया आपने आपका आभार, छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार" इस नारे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया।

वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों, मितानिनों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने गजमाला से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। धरसींवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री नंदिनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमारा मानदेय सिर्फ 5000 रुपये था, जिससे घर चला पाना सम्भव नहीं था। मुख्यमंत्री जी ने मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया।

बता दें, राजधानी रायपुर के मजदूर परिवार के निखिल नायक, बीरू बाघ और किशन महानंद ने अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत भारतीय सॉफ्ट बाल टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अब तक सात गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन होनहार खिलाड़ियों को 'उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

कार्यक्रम में सीएम ने की ये बड़ी घोषणाएं-

  • प्रदेश में 5000 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

  • प्रदेशभर में 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान किया जाएगा।

  • सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर दो लाख किया जाएगा।

  • महिला स्व सहायता समूह को अधिकतम 4 लाख ऋण की सीमा को बढ़ाकर 6 लाख रूपए किया जाएगा।

सीएम बघेल ने कही यह बात:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, "हमारी बहने जहां भी मिलती थी, कहती थी धन्यवाद देना चाहते हैं। आज वो समय आ गया, हजारों की तादाद में हमारी बहने मेरा आभार व्यक्त करने आई है, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। पहला ऐसा कार्यक्रम है, जहां पुरुषों की संख्या कम है, हर तरफ मातृशक्ति दिख रही।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com