भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM बघेल, क्षेत्रवासियों को देंगे कई सौगातें
Bharose Ka Sammelan: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम सांकरा में आज भरोसे का सम्मेलन (Bharose Ka Sammelan) होने जा रहा है। सभी जिलों से लगभग एक लाख कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Worker) इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सीएम बघेल क्षेत्रवासियों को कई बड़ी सौगात देंगे। सम्मेलन को देखते हुए अम्लेश्वर से सांकरा मार्ग (Amleshwar to Sankara Road) में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
भरोसे का सम्मेलन (Bharose Ka Sammelan) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) होंगे। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथियों में चरणदास महंत (Charandas Mahant), प्रभारी कुमारी शैलजा (Incharge Kumari Selja), सभी मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्षेत्रवासियों को 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये के विकासकार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 68 करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा के 17 विकासकार्याें (Development Works) का लोकार्पण (Inauguration) और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपये के 71 विकासकार्याें का भूमिपूजन (Bhumi Pujan) करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें।
हितग्राहियों को सहायता राशि वितरण :
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं जैसे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण इत्यादि योजनाओं अंतर्गत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां और सहायता राशि का वितरण करेंगे। इसे देखते हुवे तैयारी भी बड़े स्तर पर की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें।
सीएम बघेल विश्वविद्यालय परिसर में 3.47 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटर स्नातक बालिका छात्रावास, 4.77 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटर स्नातकोत्तर बालक छात्रावास, 3.47 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटर स्नातक बालक छात्रावास, 2.69 करोड़ की लागत से किसान छात्रावास, 48 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, 56 लाख रुपये की लागत से बैंक और पोस्ट ऑफिस भवन, 7.6 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम, 7 करोड़ रुपये की लागत से उद्यानिकी महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र का प्रशासनिक भवन, 5.92 करोड़ रुपये की लागत से 75-75 सीटर बालक-बालिका छात्रावास और 12 करोड़ रुपये की लागत से वानिकी महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र के प्रशासनिक भवन सहित छात्रावास भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।