सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

सीएम बघेल कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे, किसानों को जारी करेंगें 1895 करोड़ रूपए

CM Bhupesh Baghel Tour: कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि जारी करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल।

  • मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 1895 करोड़ रूपए जारी करेंगें।

  • मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ करेंगे।

  • मुख्यमंत्री 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।

Farmers Cum Labor Conference: रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की तहसील भाटापारा के ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रूपए की तीसरी किश्त की राशि बटन दबाकर जारी करेंगे। मुख्यमंत्री बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अंतर्गत 266 करोड़ रूपए के 264 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

सीएम का कार्यक्रम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल आज गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर सुबह 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आयेंगे और वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम सुमाभाठा हेलीपेड पहुंचेंगेे। मुख्यमंत्री ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम के बी बाद ग्राम सुमाभाठा से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आएंगे।

भाटापारा जिले के ग्राम -सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा बस्तर सांसद दीपक बैज, कृषि और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत कई नेता शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com