मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेलSocial Media

ट्रेनों के रद्द होने पर CM बघेल का तंज, कहा- आख़िर कब तक जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा?

रायपुर, छत्तीसगढ़: आज सुबह छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया हैं। जिसमे कई ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हुई परेशानी पर सवाल उठाये हैं।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई ट्रेनों के रद्द होने पर रेल यात्रियों को हो रही परेशानी पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो (ट्रेन) विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज हरी झंडी दिखा रहे हैं, और जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज लाल झंडी दिखा रहे हैं।

CM बघेल का तंज भरा ट्वीट :

गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रेनों के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के माध्यम से व्यक्त की हैं। जिसमे सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को घेरे में निशाना साधा हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, जो विज्ञापनों में चलती हैं, उन्हें हर रोज़ हरी झंडी दिखा रहे हैं। जो पटरियों पर चलती हैं, उन्हें हर रोज़ लाल झंडी दिखा रहे हैं। आख़िर कब तक जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा?

सीएम बघेल का ट्वीट
सीएम बघेल का ट्वीट सीएम बघेल का ट्विटर हैंडल

दो मालगाड़ियों के बीच भिड़ंत:

दरअसल, शहडोल के पास कर दो मालगाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत से बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के साथ-साथ अन्य रुट पर आवागमन बाधित हो गया। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री एक स्थान पर फंसे रह गए। कटनी रूट से आने वाली ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर के उस्लापुर से लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा हैं, जिसपर सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

अब तक कई बार हो चुकी हैं ट्रेनें कैंसिल :

छत्तीसगढ़ रूट पर अब तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा चूका हैं। 6 नवंबर से अब तक लगभग 44 गाड़ियां कैंसिल हो चुकी हैं और आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में लगातार ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जयरामनगर व लटिया स्टेशनों पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 11 से 16 नवंबर तक किया जाएगा। जिसके चलते रेलवे ने 20 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com