CM बघेल ने BJP पर साधा निशाना
CM बघेल ने BJP पर साधा निशानाSudha Choubey - RE

CM बघेल ने BJP पर साधा निशाना, ट्वीट करके कहा- भाजपाइयों को एकात्म परिसर में बोरे-बासी भी खिलवायेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, भाजपाइयों को एकात्म परिसर में बोरे-बासी भी खिलवायेंगे।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे। जिसको लेकर प्रदेश के कई नेता भाजपा पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। वहीं, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे।

भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कही यह बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "दिल को इस बात का सुकून है कि, क्लेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने का विरोध करने वाले भाजपाईयों को प्रधानमंत्री जी की सभा में अपने बैनर पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगानी पड़ी।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "अभी हरेली पर ये गेड़ी चढ़े भी दिखाई देंगे। कुछ दिन और रुकिए, एकात्म परिसर में हम सब मिलकर इनसे बोरे-बासी भी खिलवायेंगे। जय छत्तीसगढ़ महतारी! बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।"

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, "कल बहुत जोर शोर से भ्रष्टाचार का मामला उठा, जीरो टॉलरेंस की बात हुई। मध्यप्रदेश में एक भी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई नहीं हुई। महाराष्ट्र में अजीत पवार, प्रफुल पटेल सहित सभी भ्रष्टाचार के आरोपियों को भाजपा में बुला लिए, अब वे सभी गंगाजल से धुल गए हैं।"

बघेल ने कहा कि, "रमन सिंह कहते थे एक साल कमीशनखोरी बंद करदो, 15 साल तक सरकार नहीं हिलेगी, लेकिन पनामा पेपर, नान घोटाला 2018 में उनकी संपत्ति 1 करोड़ से 15 करोड़ हो गई, उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में एक रिसॉर्ट बनाए हैं, क्यों नहीं जांच करते। ED-IT का दुरुपयोग कर मारपीट कर दबाव डालकर कहा जा रहा है इनका नाम लो।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com