विश्व आदिवासी दिवस पर बोले CM बघेल- छत्तीसगढ़ को जनजातियों की कला और संस्कृति विरासत में मिली है
हाइलाइट्स-
विश्व आदिवासी दिवस आज।
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने दी बधाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ को जनजातियों की कला और संस्कृति विरासत में मिली है।
रायपुर, छत्तीसगढ़। आज 9 अगस्त को देशभर में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन विश्व को आदिवासियों को समर्पित हैं। आज के दिन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से दुनियाभर में आदिवासी जनता और उनके योगदान का जश्न मनाया जाता है। इस दिन आदिवासी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा पर भी ध्यान आकर्षित किया जाता है। आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने सभी को बधाई दी है।
भूपेश बघेल ने दी बधाई:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सभी आदिवासी भाइयों-बहनों सहित प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। हम सबका सौभाग्य है कि, जनजाति बाहुल्य प्रदेश होने के कारण छत्तीसगढ़ को जनजातियों की प्राचीन कला और संस्कृति की अनमोल धरोहर विरासत में मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके विकास और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि, "लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की 4200 एकड़ जमीन की वापसी, जेलों में बंद आदिवासियों के मामलों की समीक्षा के लिए समिति का गठन, जिला खनिज न्यास की राशि से आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार का निर्णय, बस्तर और सरगुजा में कर्मचारी चयन बोर्ड की स्थापना और यहां आदिवासी विकास प्राधिकरणों में स्थानीय अध्यक्ष की नियुक्ति से आदिवासी समाज के लिए बेहतर काम करने की कोशिशें जारी हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि, "राज्य सरकार ने वन अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अधिकार को मजबूत किया है। वन अधिकार पट्टों के मिलने से हजारों आदिवासियों की आवास और आजीविका की चिंता दूर हुई है। हम सब जितनी चिंता आदिवासी समाज की करते हैं उतना ही भरोसा हम पर उनका भी बरकरार है। उस भरोसे के साथ हम पर जो जिम्मेदारी है, उसे हम समझते भी हैं और उसके लिये प्रतिबद्ध भी हैं।"
मोहन मरकाम ने किया ट्वीट:
वहीं, मोहन मरकाम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पित, जल जंगल ज़मीन के रक्षक हमारे समस्त आदिवासी साथियों को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने आदिवासी संस्कृति को देश में नवीन पहचान दिलायी है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमने आदिवासी समाज की आवाज़ को सदैव प्रमुखता के साथ उठाया है एवं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं।"
कवासी लखमा ने किया ट्वीट:
वहीं, कवासी लखमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए इस अवसर पर आदिवासी समाज के उत्थान एवं उनके हितों की रक्षा का संकल्प लें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।