विधायक विक्रम मण्डावी से मिलने अस्पताल पहुंचे CM बघेल
विधायक विक्रम मण्डावी से मिलने अस्पताल पहुंचे CM बघेलRE

घायल विधायक विक्रम मण्डावी और रामकुमार पटेल से मिलने अस्पताल पहुंचे CM बघेल, जाना हालचाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल से मुलाकात की।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घायल विधायक विक्रम मण्डावी से मिलने पहुंचे अस्पताल।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विक्रम मण्डावी और रामकुमार पटेल से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

  • रायपुर में विधायक का चल रहा है इलाज।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के विधायक विक्रम मंडावी और छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। इन दोनों का इलाज रायपुर स्थित एक अस्पताल में किया जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल से मुलाकात करने राजधानी रायपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और छत्तीसगढ़ शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

गौरतलब है कि, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सड़क का हादसे में घायल हो गए। उनके कंधे में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होने मद्देड़ गए थे। वहां से बाइक से वापस आते वक्त वह हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद उन्हें जगदलपुर लाया गया, जहां से उन्हें एयर एंबुलेस से रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस भरोसा यात्रा कार्यक्रम के लिए बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बाइक से मद्देड पहुंचे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद वे बीजापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम के साथ बाइक पर सवार होकर बीजापुर लौट रहे थे। इसी बीच मद्देड व मोदकपाल के बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और विधायक विक्रम मंडावी व पालिका उपाध्यक्ष बाइक से गिर पड़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com