समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि
समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथिSudha Choubey - RE

CM बघेल ने क्रांतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

CG News: आज क्रांतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • क्रांतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि आज।

  • राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

  • भूपेश बघेल ने कहा- राजा राममोहन राय का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज क्रांतिकारी समाज सुधारक राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजा राम मोहन राय एक महान विद्वान और एक स्वतंत्र विचारक थे। वह एक धार्मिक और समाज सुधारक थे और उन्हें ‘आधुनिक भारत के पिता’ या ‘बंगाल पुनर्जागरण के पिता’ के रूप में जाना जाता है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, ब्रम्ह समाज के संस्थापक, क्रांतिकारी समाज सुधारक, विचारक, शिक्षाविद राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। भूपेश बघेल ने कहा कि, "राजा राममोहन राय ने सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास का पुरजोर विरोध किया तथा समाज में महिलाओं की दशा सुधारने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रयास किये। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।"

मोहन मरकाम ने कही यह बात:

वहीं, मोहन मरकाम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करता हूँ। देश में व्याप्त कुरीतियों का अंत कर महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा।"

बता दें कि, राजा राममोहन राय ने भारतीय समाज की विसंगतियों को दूर करने के लिए ब्रह्म समाज की स्थापना की। वे एकेश्वरवादी थे। धार्मिक विवादों को सुलझाने के लिए उन्होंने एकेश्वरवाद को अपनाया। राजा राममोहन राय सांसारिक समस्याओं के समाधान में विश्वास करते थे। वे इसके लिए धर्म या ईश्वर पर निर्भर रहने के विरोधी थे। इस प्रकार उन्होंने भारत में एक नवीन वैचारिक क्रांति का शुमारम्भ किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com