इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में नवम दीक्षांत समारोह, सीएम बघेल हुए शामिल
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज नवम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वहीं, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन कर रहे हैं। इस समारोह में 80% छात्राओं को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।
बता दें कि, आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नवम् दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, वहीं विश्व भूषण हरिचंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल चंदखुरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। परेड ने मुख्यमंत्री को सलामी दी तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में दी जाएगी 6 हजार छात्रों को डिग्री:
बता दें कि, समारोह में करीब 6 हजार छात्रों को डिग्री दी जाएगी। दीक्षांत समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को 62 स्वर्ण, 140 रजत एवं 23 कांस्य मेडल दिए जाएंगे। इस दौरान भव्य दीक्षांत शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। बीते दिनों यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में दीक्षांत समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, रिहर्सल की गई, जिसमें दो हजार से अधिक पंजीकृत विद्यार्थी शामिल हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि, दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए स्नातक उत्तीर्ण 4 हजार 522, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 1 हजार 158 तथा शोध कार्य पूर्ण कर चुके 247 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2021-22 तक कृषि विश्वविद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पदक एवं उपाधियाँ वितरित की जाएगी।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री आज सुबह 10.35 बजे चन्दखुरी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10.45 बजे कृषि महाविद्यालय हेलीपेड रायपुर पहुंचें और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।