नाचा कलाकारों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, समितियों को देंगे 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि
छत्तीसगढ़। लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के पक्ष में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक कदम बढ़ाया हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नाचा कलाकारों के हित में फैसलें की घोषणा की हैं। जिसमे नाचा कलाकारों को उनके कार्य-कौशल को बढ़ावा और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कलाकारों को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही हैं। लोक कला की परंपरा को जीवित रखना और आगे भी बढ़ाने के उद्देश्य के साथ यह सीएम भूपेश ने यह घोषणा की है।
सीएम बघेल का सम्बोधन :
सीएम बघेल ने कार्यक्रम के दौरान हुए नाचा कलाकारों की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा-शिक्षा के अभाव को प्रहसन के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। सीएम बघेल ने आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाये दी साथ ही उन्होंने कहा-"छत्तीसगढ़ के कला जगत के पुरोधा स्वर्गीय डॉ रामचंद्र देशमुख जी ने राज्य की संस्कृति को पुनर्जीवित किया। देशमुख जी ने नाथा कलाकारों को नए ढंग से प्रशिक्षण देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश विदेश में अपनी संस्कृति को बढ़ावा दिया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है"
सीएम ने की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा :
सीएम बघेल ने प्रदेश के नाचा कलाकारों को प्रोत्साहन देने और प्रदेश की लोक कला और संस्कृति को जीवित रखने के लिए नई पहल शुरू करते हुए नाचा समितियों के होइत में फैसला लिया हैं। सीएम बघेल ने नाचा कलाकारों की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए कहा- प्रदेश के नाचा समितियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएंगी। इस घोषणा के बाद प्रदेश के नाचा कलाकारों में खुशी की लहर छा गई। इसके अलावा सीएम बघेल ने किसानो को अन्नदाता बताते हुए कहा- इनपुट सब्सिडी और समर्थन मूल्य मिलाकर किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दिया जा रहा है। अगले खरीद सीजन से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विटल की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।