राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीएम बघेल की घोषणा
राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीएम बघेल की घोषणा Raj Express

राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीएम बघेल की घोषणा: 70-80-90 प्रतिशत स्टाइपेंड की व्यवस्था समाप्त...

CM Bhupesh Baghel Announcement: यह घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में कही है।
Published on

हाईलाइट्स

  • युवा मितान सम्मेलन में सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा।

  • सीएम बघेल ने कहा कि, हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं।

  • हमारा देश युवाओं का देश है जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है।

CM Bhupesh Baghel Announcement: रायपुर। सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है। यह घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में कही है। आगे सीएम बघेल ने कहा कि, हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि हमारे युवा साथी अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जानकारी भी वंचित वर्गों तक पहुँच पाए। ये दिन रात मेहनत करते हैं इन सब तक ये शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं। हमारा देश युवाओं का देश है जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशानिर्देश देने राहुल गांधी आये हैं।

छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते: सीएम बघेल

सीएम बघेल आगे कहते है कि, पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि, ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है।

राजीव युवा मितान सम्मेलन में सीएम बघेल की घोषणा
सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं, सबको एक- दूसरे के साथ मोहब्बत के साथ रहना है: राहुल गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com