मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह Sudha Choubey - RE

मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सीएम बघेल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ

CG News: आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए।
Published on

हाइलाइट्स-

  • रायपुर में मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

  • गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित शहीद स्मारक भवन में गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी द्वारा मिनीमाता स्मृति दिवस एवँ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खांडे, संरक्षक शकुन डहरिया एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु घासीदास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवँ कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने मौके पर अकादमी के साहित्य प्रकाशन का विमोचन भी किया। इसके साथ ही समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनामी समाज बहुल हर विकासखण्ड में मॉडल जैतखाम के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक उत्थान की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सतनामी समाज के 11 महिलाओं को प्रतीक स्वरूप सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला थी, जो सांसद बनी थी। साल 1952 से 1972 तक सारंगढ़, महासमुंद तथा जांजगीर से वे सांसद रही। उन्होंने इस दौरान समाज की उन्नति के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य करती रहीं। उन्होंने कहा कि, मिनीमाता जिस तरह के समाज के निर्माण का सपना देख रही थीं, असल में वह हर छत्तीसगढ़िया का सपना था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com