मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे लोकसभा चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे लोकसभा चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ।
CG Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी कार्यकर्ता चुनाव तिथि की घोषणा से पहले ही लोकसभा क्षेत्रों में उतरकर कार्य करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम साय मंत्रालय में अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेंगे। साथ ही रायपुर केंद्रीय चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे रायपुर में राजभवन के पास भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक पश्चिम राजेश मूणत, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, आगामी लोक सभा चुनाव में हमारा लक्ष्य गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों प्राप्त मत से अधिक मत दिलवाना है। लोक सभा चुनाव में अबकी बार भाजपा 400 का लक्ष्य भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है। इसी को ध्यान में रखकर प्रत्याशी की घोषणा पूर्व लोक सभा चुनाव केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य एकदम स्पष्ट है, हमारा प्रत्याशी व्यक्ति नहीं अपितु कमल का निशान है। हमें कमल के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाना है।
जानकारी के अनुसार, आज भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाएंगे। सबका साथ, सबका, विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम करेंगे। रायपुर लोकसभा के प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों प्राप्त मत से अधिक मत दिलवाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।