मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की है। उन्होंने यहां शहीदों के परिजनों से भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम साय ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात
सीएम साय ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकातRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शहीदों के परिजनों से की मुलाकात।

  • मुख्यमंत्री के दुलार से खुश हुआ नन्हा तेजस।

  • वर्ष 2006 में नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में जयसिंह शहीद हो गए थे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) आज गणतंत्र दिवस के खास अवसर पार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की है। उन्होंने यहां शहीदों के परिजनों से भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में स्थित अमर वाटिका परिसर में अमर जवान स्मारक में पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को नमन किया। परिसर में स्थित माटा लोना सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ने नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। परिजनों ने अपनी मांगों और समस्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों के साथ स्वल्पाहार भी लिया।

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीद जयसिंह के नाती तेजस को बड़ी आत्मीयता से गोद में उठाकर दुलार किया। वहीं, नन्हा तेजस भी मुख्यमंत्री की गोद में बैठकर काफी खुश दिखा। गौरतलब है कि, 2006 में नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में जयसिंह शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने साल 2006 में नारायणपुर के बेनूर में शहीद उप निरीक्षक स्व. श्री जयसिंह जी के परिजनों से अमरवाटिका में हुई सौजन्य मुलाकात में उनका कुशलक्षेम पूछा। शहीद जयसिंह जी के नाती तेजस का बालपन देखकर रहा नहीं गया, उसे सहसा गोद में उठाकर दुलार किया। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों को नमन करता हूँ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने इसके बाद परिसर में नक्सल घटनाओं में शहीद हुए, सीआरपीएफ, बीएसएफ,जिला बल, सीएएफ, एनएपी, एमएपी के 1254 जवानों की याद में उनके नामों की पट्टियों लगाई गई है उसका अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने परिसर में नारियल के पौधे का रोपण भी किया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स के साथ समूह फोटोग्राफ खिंचवाई। इस अवसर पर विधायक विनायक गोयल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, आईजी सुन्दरराज पी.,कमिश्नर श्याम धावड़े, आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव, कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com