भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं
भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएंSudha Choubey - RE

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं

CM भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई दी है। उन्होंने इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। हर साल 'जगन्नाथ रथ यात्रा' धूमधाम से निकाली जाती है, जिसमें शामिल होने देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं। इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी शहर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है। ऐसे आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

भूपेश बघेल ने किया ट्वीट:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सभी प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा और आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। यह यात्रा भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। उत्कल समाज के साथ सभी छत्तीसगढ़वासी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं।"

टीएस सिंहदेव ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में सुख, शांति और उन्नति का वास हो यही कामना करता हूं।"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री निवास से पूर्वान्ह 11.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गायत्री नगर (शंकर नगर) रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2023 के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि का अंतरण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com