CM बघेल ने किया मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ
CM बघेल ने किया मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभRE

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ

राजधानी रायपुर में आज मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली शामिल हुए हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ।

  • सीएम बघेल डॉ.अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में हुए शामिल।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना का शुभारंभ किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे कुछ देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित अम्बेडकर चौक में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा डॉ.अम्बेडकर जी की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

भूपेश बघेल ने भाजपा की वायरल सूची पर कही यह बात:

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की वायरल सूची को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, इस सूची से भाजपा में सिर-फुटव्वल हो रहा है। ये भाजपा के आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है, भाजपा की सूची लीक होना संभव नहीं थी, पर लीक हो गई। अब टिकट देने के बाद नाम काट दिए जा रहे हैं, इससे साफ है भाजपा में आंतरिक कलह देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब बस चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। जिसका इंतजार सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता को है। जहां एक तरफ उम्मीदवारों की सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है, तो दूसरी ओर बीजेपी के वायरल सूची को लेकर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com