सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
सीएम बघेल के आज के कार्यक्रमRaj Express

मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर का करेंगे दौरा, 'ओपन माइक छत्तीसगढ़' कार्यक्रम में होंगे शामिल

Open Mic Chhattisgarh Program: इस दौरान सीएम बघेल सरकारी योजनाओं (Government Schemes) की फीडबैक लेंगे। साथ ही आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर आम जन से संवाद करेंगे।
Published on

Open Mic Chhattisgarh Program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) रविवार को राजधानी रायपुर (Raipur) का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम बघेल सरकारी योजनाओं (Government Schemes) की फीडबैक लेंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर आम जन से संवाद करेंगे।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम :

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.50 अपने निवास से कार द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (Sardar Balbir Singh Juneja Indoor Stadium) पहुंचेंगे। इंडोर स्टेडियम से शाम 4 बजे कार से रवाना होकर शाम 4.30 बजे नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित ‘ओपन माईक छत्तीसगढ़‘ कार्यक्रम (Open Mic Chhattisgarh) में शामिल होंगे।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में होंगे शामिल :

ओपन माईक छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात् शाम 6.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyaya Auditorium) से प्रस्थान कर 6.45 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

बच्चों को बांटे डेढ़ लाख रुपए :

इससे पहले बीते दिन शनिवार को सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (Swami Atmanand Meritorious Student Promotion Scheme) अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया था। जिसमें उन्होंने प्रशस्ति पत्र के साथ डेढ़ लाख रुपए उनके खतों में ट्रांसफर किये थे। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 78 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री निवास (CM House) में किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सीएम बघेल के आज के कार्यक्रम
CM बघेल ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ बांटे डेढ़ लाख रुपए, कहा- सफलता पर गर्व करें, घमण्ड नहीं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com