मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रमRE-Bhopal

मुख्यमंत्री बघेल आज ‘द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड्स-2023‘ कार्यक्रम में होंगे शामिल

The Progress Global Awards-2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और आरंग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
Published on

The Progress Global Awards-2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शनिवार को राजधानी रायपुर के होटल सायाजी (Hotel Sayaji) में आयोजित श्री अरबिंदो योगा एण्ड नॉलेज फाउंडेशन (Shri Aurobindo Yoga and Knowledge Foundation) के ‘द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड्स -2023‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ सीएम बघेल क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन (Annual Convention of Kshatriya Samaj) में भी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम :

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को तय समय के अनुसार राजधानी और आरंग विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

  • सीएम बघेल आज सुबह 11:00 बजे राजधानी रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित श्री अरबिंदो योगा एण्ड नॉलेज फाउंडेशन के 'द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड्स - 2023 (The Progress Global Awards-2023) कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • आरंग के ग्राम पारागांव स्थित चन्द्रनाहूं (Chandranahu) परिसर में आयोजित चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर (Chandranahun Kurmi Kshatriya Samaj Raipur) राज के वार्षिक अधिवेशन में सीएम बघेल दोपहर 12:55 बजे शामिल होंगे।

हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे आरंग :

मुख्यमंत्री बघेल द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड्स कार्यक्रम के बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) परिसर से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.35 बजे आरंग के लिए रवाना होंगे। सीएम बघेल शनिवार दोपहर आरंग (Arang) के ग्राम पारागांव (Paragaon) स्थित चन्द्रनाहूं परिसर में आयोजित क्षत्रिय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन (Annual Convention) में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल आरंग से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड, रायपुर लौट आएंगे।

बता दें बीते दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में आम जनों से संवाद के दौरान महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। जिसमें कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग के साथ गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com