Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Chhattisgarh Weather Update: रायपुर। (सुधीर ठाकुर) छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और उमस से काफी परेशान नजर आ रहे थे। किसान भी अपनी फसल को लेकर चिंतित थे, लेकिन छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। इस बार मौसम विभाग को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी करना पड़ा है।
आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, कुछ हिस्सों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की आशंका है। विभाग के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए जशपुर, रायगढ़, धमतरी, रायपुर, बलरामपुर, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर तथा बीजापुर सहित 14 जिलों में मध्यम भारी वर्षा होने की आशंका जताई है। वही बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन बुधवार की शाम 2 जगहों में गाज गिरने से करीब 9 लोग इसकी चपेट में आ गए थे। जिसमें 4 की जान चली गई। 5 लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं।
इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 सितंबर को दुर्ग, बालोद, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा तथा राजनांदगांव सहित 6 जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. मौसम विभाग द्वारा भारी वारिश की आशंका बताते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही, प्रदेश के बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबजार, गरियाबंद, धमतरी, कोरिया, पेंड्रा, जशपुर, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले में भारी वर्षा के साथ ही वज्रपात होने की आशंका जताई है. साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।