Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather UpdateRaj Express

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में किसानों की जाएगी उम्मीद,19 जिलों में हुई अच्छी बारिश

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून के चले जाने से गर्मी एक बार लौट रही थी जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन बीते दिनों की बारिश ने लोगों को राहत दी है।
Published on

Chhattisgarh Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के माथे की चिंता की लकीरे अब मुस्कराहट में तब्दील हो गई। बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे किसानों की फसल को लाभ होगा। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है जिसके तहत राजधानी रायपुर में ठंडक हो गई है।

लोगों को उमस से मिली राहत :

प्रदेश में मानसून के चले जाने से गर्मी एक बार लौट रही थी जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था लेकिन बीते दिनों की बारिश ने लोगों को राहत दी है। मानसून के लौटने से किसानों के साथ प्रदेशवासियों की भी ख़ुशी झलख रही है।

तापमान में आई गिरावट :

प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है और अधिकतम तापमान में गिरावट भी हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com