Chhattisgarh: 29 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
Chhattisgarh: 29 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोहSocial Media

Chhattisgarh: 29 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह, HC के मुख्य न्यायधीश के समारोह की तैयारियां शुरू

छत्तीसगढ़: 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसके लिए हुई बैठक में कई आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है।
Published on

छत्तीसगढ़, भारत। छत्तीसगढ़ में 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियों चल रही है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक ली जिसमे कई आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक

मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, कमिश्नर रायपुर यशवंत कुमार और आईजी अजय यादव, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी. डी. सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह की आवश्यक तैयारियों के लिए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। इस शपथ समारोह की जिम्मेदारी डीजीपी, गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज, कमिश्नर रायपुर और आईजी अजय यादव, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह सहित अन्य अधिकारी संभालेंगे।

29 मार्च को शपथ लेंगे चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा:

बता दें, छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह 29 मार्च 2023 को आयोजित होगा। इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा 29 मार्च को शपथ लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com