Ramvichar Netam Protem Speaker oath Ceremony
Ramvichar Netam Protem Speaker oath CeremonyRaj Express

Chhattisgarh Protem Speaker : रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की ली शपथ

Chhattisgarh Protem Speaker Oath : इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Published on

हाइलाइट्स

रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर पद की ली शपथ।

सीएम साय, पूर्व सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद।

प्रोटेम स्पीकर नेताम विधायकों को दिलाएंगे शपथ।

Ramvichar Netam Protem Speaker : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ नेता रामविचार नेताम ने आज 17 दिसंबर को राजभवन में ले ली है। प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ‘प्रोटेम स्पीकर’ विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नियमित स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।

कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं नेताम

रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे। राम विचार नेताम सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं, सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था।

प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम की अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम करेंगे इसके साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण करवायेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी, इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव साय सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं, इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी।

Ramvichar Netam Protem Speaker oath Ceremony
Chhattisgarh Protem Speaker : छत्तीसगढ़ विधानसभा में राम विचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com