Patwari Strike
Patwari StrikeRaj Express

Chhattisgarh Patwari Strike: 28 दिन बाद लौट सकते है काम पर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है पटवारी

CG Patwari Strike: राजस्व पटवारी संघ और राजस्व विभाग के सचिव के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली, जो विफल रही। संघ प्रांताध्यक्ष ने कहा कि, मंगलवार को अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।
Published on

CG Patwari Strike: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पटवारी संघ बीते 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। यह हड़ताल (Strike) पूरे प्रदेश भर के पटवारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं। राजस्व पटवारी संघ (Revenue Patwari Association) की हड़ताल नवा रायपुर (Nava Raipur) के तूता धरनास्थल (Tuta Dharnasthal) पर जारी है। संघ प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा करते हुए मंगलवार को अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।

राजस्व विभाग के सचिव ने की थी बात :

बीते दिन सोमवार को राजस्व विभाग के सचिव नीलम एन. एक्का (Neelam N. Ekka) हड़ताल कर रहे पटवारियों के पास पहुंचे और बात की। राजस्व पटवारी संघ और राजस्व विभाग के सचिव के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता चली थी, जो कि विफल रही। पटवारी संघ का दावा है कि उनकी किसी भी मांग पर अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का ने बताया कि, पटवारियों की हर मांग पर चर्चा हुई है। कुछ मांगों पर सहमति हुई तो वहीं कुछ पर असहमति जताई गई, क्योंकि हर मांग पूरी नहीं हो सकती हैं। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। पटवारी काम पर नहीं लौटते हैं, तो आगे कार्रवाई तेज होगी।

पटवारी संघ की मांगे:

अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिस पर मंगलवार को कुछ निर्णायक फैसला आ सकता है। राजस्व पटवारी संघ की मांग इस प्रकार है-

  • वेतन बढ़ोतरी

  • वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति

  • संसाधन एवं भत्ता

  • स्टेशनरी भत्ता

  • अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता

  • पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने

  • मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति

  • बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

Patwari Strike
पटवारियों की हड़ताल से प्रभावित हो रहे लोगों के काम, असुविधा को देखते हुए अस्थाई निर्देश किये जारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com