विधायक दल की बैठक में शामिल होने बीजेपी पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर
विधायक दल की बैठक में शामिल होने बीजेपी पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुरRaj Express

Chhattisgarh Next CM : आज होगी विधायक दल की बैठक, BJP पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे रायपुर

Chhattisgarh Next CM : भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर।

  • प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया स्वागत।

  • नवनिर्वाचित विधायकों के आज होगी बैठक।

Chhattisgarh Next CM : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर सस्पेंस के बीच भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा नई दिल्ली से रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गये है। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नियुक्त पर्यवेक्षकों का स्वागत किया।

12 बजे से होगी विधायक दल की बैठक

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ नियुक्त किये गए पर्यवेक्षकों की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में की जायेगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया भी रायपुर पहुंचे है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि, विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने का समय आ गया है। विधायक दल की बैठक होगी और नेता चुना जाएगा। अन्य औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी। मैं वहां (छत्तीसगढ़) जाऊंगा और विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा।

छत्तीसगढ़ के लिए मुंडा और सोनोवाल के साथ-साथ बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम को भी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस के बीच, भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने हाल ही में जीते राज्यों-राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा की।

विधायक दल की बैठक में शामिल होने बीजेपी पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर
MP- CG और राजस्थान में BJP ने नियुक्त किये पर्यवेक्षक, राजनाथ सिंह और मनोहर खट्टर को दी जिम्मेदारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com