Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज
Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आजRE

Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का कर सकते हैं ऐलान

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चुने जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज।

  • नेता प्रतिपक्ष का कर सकते हैं ऐलान।

  • OBC नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष चुने जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम का चयन करेगी। पहले समीकरण था कि, जो मुख्यमंत्री बनेगा उसके आधार पर नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा।

बता दें कि, रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा संपन्न होने के बाद कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक की बैठक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। बैठक को लेकर संभावना जताई जा रही है कांग्रेस अपने विधायक दल का नेता चुन सकती है।

जानकारी के अनुसार, बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और चरण दास महंत एक साथ दिल्ली से आ रहे है। वही, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन और सचिव सप्तगिरी उल्का भी इस बैठक में शामिल होंगे। आज 3 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। बैठक के बाद बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान होने की खबर है। नेता प्रतिपक्ष के लिए मजबूत नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश बघेल का नाम चर्चा में है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में ऐसे चार नाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले नाम निवर्तमान भूपेश बघेल का नाम है। वहीं चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com