Art, Literature and Film Festival in Raipur
Art, Literature and Film Festival in RaipurRaj Express

रायपुर में आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल आज, 5 सितंबर को अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगी शामिल

Art, Literature and Film Festival in Raipur: तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सिनेमा, कला और साहित्य जगत से जुड़ी देश की कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी।
Published on

हाइलाइट्स

  • आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आज से शुभारंभ।

  • 3 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में सीएम भूपेश बघेल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगे शामिल।

  • यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है।

Art, Literature and Film Festival in Raipur: छत्तीसगढ़। नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन एवं एके एसोसिट्स की ओर से संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से तीन दिसवीय आर्ट, लिट्रेरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज रविवार से होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सिनेमा, कला और साहित्य जगत से जुड़ी देश की कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। फेस्टिवल के 5 सितंबर समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी। फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में फिल्म और कला के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है।

रायपुर आर्ट, फिल्म एंड लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिये मास्टरक्लास और पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, फिल्म मेकिंग, साउंड डिजाईन, म्यूजिक, वौइस् ओवर और एक्टिंग की बारिकियों को बताया जाएगा। आयाेजन दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा।

रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण इस बार तीन दिवसीय रहेगा। जिसमें ये मुख्य आकर्षण के केंद्र

  • रायपुर आर्ट लिट्रेरेचर एंड फिल्‍म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फिल्‍म काम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है।

  • भारत के प्रांतों से विभिन्न भाषाओं में फिल्‍म आई है। इस बार इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी फिल्में आई हैं।

  • इस फेस्टिवल में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश विदेश की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल होंगी।

  • कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, एएएफटी यूनिवर्सिटी, रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के साथ-साथ आइआइटी भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एुआइटी एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल से फिल्मों की एंट्री आई है।

  • इन सबके साथ इस बार रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में बालीवुड से भी फिल्मों की एंट्री आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com