नक्सलवाद और चुनाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
नक्सलवाद और चुनाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Raj Express

Naxal Affected Areas Elections : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उच्च मतदान प्रतिशत की उम्मीद - CM बघेल

Naxal Affected Areas Elections : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है
Published on

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव में नक्सलवाद के दखल दिया बयान।

  • सीएम ने कहा - नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है।

  • अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें।

  • लोग अपने गांव में ही मतदान करेंगे।

Naxal Affected Areas Elections : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए मतदान जारी है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को नक्सलवाद के दखल के सम्बन्ध में मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। 5 साल में किया काम परिणामस्वरूप, मुख्यमंत्री को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उच्च मतदान प्रतिशत की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी-छोटी घटनाएं हो रही हैं। मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी रुकेगा। हमने 5 साल में जो काम किया है, उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है। उसी का नतीजा है कि पोलिंग बूथ बंद हो गए हैं। गांवों के अंदर स्थापित किया गया है। लोग अपने गांव में ही मतदान करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक होने की संभावना है।

मतदातों से मतदान करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि, आज प्रथम चरण का चुनाव है सुबह से ही प्रदेश के मतदाताओं में गजब का उत्साह देख रहा हूँ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आपकी वोट रूपी आहुति प्रदेश में फिर से “भरोसे की सरकार” सुनिश्चित कर रही है आप सब अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com