छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने किया पायलट के अनशन का समर्थन
छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने किया पायलट के अनशन का समर्थनSocial Media

छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने किया पायलट के अनशन का समर्थन, कही यह बात

कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज अनशन पर हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।
Published on

छत्तीसगढ़, भारत। कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट आज मंगलवार को जयपुर में अपना अनशन शुरू करेंगे। कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर में अपना अनशन शुरू करेंगे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सचिन पायलट का समर्थन कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है।

टीएस सिंहदेव ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा कि, सचिन पायलट ने कोई लक्ष्मण रेखा पार की ऐसा मुझे नहीं लगता है। यह पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं है। सचिन पायलट को लगता होगा कि, चुनाव के समय उन्हें मतदाता को जवाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने कहा था कि, वसुंधरा राजे की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है और वे इसकी जांच कराएंगे, लेकिन उन्होंने नहीं कराई। अब आप जनता के पास जाएंगे, तो जनता आपसे जवाब मांगेगी। कहेगी हम आपको वोट क्यों दें, आपने जो कहा था अपनी बात पूरी नहीं की।

सिंहदेव ने अपने बयान में आगे कहा कि, "मैं इसे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं मानता हूं। वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देख रहा हूं। सिंहदेव ने कहा आप हमेशा चुप बैठो, जो हो रहा है होने दो, कल कान पकड़कर पब्लिक आपको बाहर करेगी। इससे पार्टी को ही नुकसान होगा। प्रजातंत्र के अंदर यह नहीं है कि मुंह नहीं खोलना है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट आज अनशन पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com