Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट से 142 पुरुष- 26 महिला प्रत्याशी मैदान में

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 Third Phase Voting : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीट पर 7 मई को मतदान किया जाएगा।
Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट से 142 पुरुष- 26 महिला प्रत्याशी मैदान में
Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट से 142 पुरुष- 26 महिला प्रत्याशी मैदान मेंRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 Third Phase Voting : रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीट पर 7 मई को मतदान किया जाएगा। तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीट से 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी समेत कुल 168 प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी की किस्मत का फैसला 7 मई को 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 वोटर्स करेंगे। तीसरे चरण के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में कुल 15 हजार 701 मतदान केंद्रों बनाए गए है, इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील हैं।

इस बार 11 लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े

तीसरे चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में साल 2019 में वोटर्स की कुल संख्या 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 815 थी, जो अब लोकसभा चुनाव 2024 में नामावली फीज किये जाने के बाद बढ़कर 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 हो गयी है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदाताओं की संख्या में कुल 11 लाख 87 हजार 470 (9.34%) की वृद्धि हुई है। वहीं तीसरे चरण के 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल विधानसभा क्षेत्रों में से 29 विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 1000 से ज्यादा है।

  • सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता - 1,39,01,285

  • पुरुष मतदाता - 69,33,121

  • महिला मतदाता - 69,67,544

  • तृतीय लिंग मतदाता - 620

  • 18-19 उम्र के मतदाता - 3,98,416

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल की तैनाती

तीसरे चरण के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 58 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षाबलों की कुल 202 कंपनियों की तैनाती की गई है। इस चरण में कुल 25 मतदान केन्द्रों को Vulnerable और 1072 Critical मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है। इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु CAPF Deployment, WebCasting, Videography, Microobserver की व्यवस्था की गयी है।इसके अलावा कुल 283 मतदान केन्द्र SHADOW AREA के रूप में चिन्हांकित किये गये है।

लोकसभा चुनाव 2019 में रायपुर लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – सुनील कुमार सोनी – 8, 37, 902

कांग्रेस – प्रमोद दुबे – 4, 89,664

हार का अंतर – 3,48,238

वोटिंग पर्सेंटेज : 66.00 %

लोकसभा चुनाव 2019 में दुर्ग लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा –विजय बघेल – 8, 49, 374

कांग्रेस – प्रतिमा चंद्राकर – 4, 57, 396

हार का अंतर – 3, 91, 978

वोटिंग पर्सेंटेज : 71.68 %

लोकसभा चुनाव 2019 में बिलासपुर लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – अरुण साव – 6, 34, 559

कांग्रेस – अटल श्रीवास्तव – 4, 92, 796

हार का अंतर – 1, 41,763

वोटिंग पर्सेंटेज : 64.36 %

लोकसभा चुनाव 2019 में जांजगीर- चांपा लोकसभा सीट (SC) का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – गुहाराम अजगल्ले – 5, 72, 790

कांग्रेस – रवि परसाराम भारद्वाज – 4, 89, 535

हार का अंतर – 83,255

वोटिंग पर्सेंटेज : 65.58 %

लोकसभा चुनाव 2019 में कोरबा लोकसभा सीट का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

कांग्रेस – ज्योत्सना चरणदास महंत – 5, 23, 410

भाजपा – ज्योति नंद दुबे – 4, 97, 061

हार का अंतर – 26, 349

वोटिंग पर्सेंटेज : 75.28 %

लोकसभा चुनाव 2019 में सरगुजा लोकसभा सीट (ST) का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – रेणुका सिंह – 6, 63, 711

कांग्रेस – खेलसाय सिंह – 5, 05, 838

हार का अंतर – 1, 57, 873

वोटिंग पर्सेंटेज : 77.30 %

लोकसभा चुनाव 2019 में रायगढ़ लोकसभा सीट (ST) का परिणाम

पार्टी – प्रत्याशी – वोट

भाजपा – गोमती साई – 6, 58, 335

कांग्रेस – लालजीत सिंह राठिया – 5, 92, 308

हार का अंतर – 66, 027

वोटिंग पर्सेंटेज : 77.78 %

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com